वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है यहां दो स्थानीय लोगों के साथ तीन नेपाली मूल के तस्करों को तस्करी के दौरान गिरफ्तार किया गया है नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के लाता गांव के ऊपरी क्षेत्र कनोक तोक में रविवार को लगभग सुबह 6:30 बजे वन विभाग की टीम ने छापा मारा जिसमें पांच तस्कर एक गुफा में छिपे हुए थे बताया जा रहा है कि यह लोग काफी दिनों से इस गुफा में डेरा डाले हुए थे वन विभाग की टीम ने 5 दिसंबर को शक होने पर क्षेत्र में गश्त बढ़ाई और मौके से पाचो तस्करों को गिरफ्तार किया गया रेंज अधिकारी विजय लाल आर्य ने बताया कि तस्करों से टीम को चार दांत कस्तूरा के एक घुर्ड की खाल, सिर, दो पैर ऑपरेशन के दौरान बरामद किए उन्होंने बताया कि तस्करों में चकता बहादुर पुत्र अतुल बहादुर, देवेंद्र साईं पुत्र दिलबर शाही, नमराज पुत्र पदम बहादुर, रमेश राणा पुत्र राम सिंह राणा, राजभर सिंह पुत्र स्वर्गीय धन सिंह को मौके से ही गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि इन सभी अभियुक्तों पर भारतीय वन्य जंतु संरक्षण अधिनियम 1972 यथा संशोधित 2006 की धारा 2/9/51 के मामला दर्ज कर दिया गया है वन क्षेत्राधिकारी विजय लाल आर्य ने बताया कि अभियुक्तों से दो थमाली,फांसी के फंदे को भी घटनास्थल से बरामद कर दिया गया है उन्होंने बताया कि 11 सदस्य टीम में खीम सिंह नेगी कृपाल सिंह पवार राजेंद्र सिंह दीवानी राम आर्य नरेंद्र गोसाई दिगंबर सिंह मनोहरी केदार दत्त आदि सम्मिलित थे तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को पूछताछ करके जोशीमठ तहसील में न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया जिसके बाद 14 दिन की रिमांड पर पांचों तस्करों को गिरफ्तार करके सेकोट भेज दिया गया है
वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी तस्करों को किया गिरफ्तार
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...