जोशीमठ तपोवन देवभूमि फेसबुक पेज द्वारा आयोजित ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता का लाइव फाइनल परिणाम निर्णायक लोकगायक सुशील राजश्री, एवं वीरू जोशी के द्वारा घोषित किया गया। प्रथम स्थान पिथौरागढ़ की मनीषा गोस्वामी, द्वितीय स्थान चमोली से नन्दा सती एवं तृतीय स्थान कार्तिक जोशी उधमसिंह नगर ने प्राप्त किया। पेज के ग्रुप एडमिन रवि थपलियाल ‘पैनखण्डी’ ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। प्रतियोगिता गाने के साथ साथ अपनी परम्परा एवं संस्कृति के सरक्षंण के लिए भी आयोजित की गई थी। ग्रुप एडमिन द्वारा ओमप्रकाश डोभाल,संदीप नौटियाल, ललित थपलियाल, मनमोहन बिष्ट पैनखण्डी, पवन थपलियाल एवं आशीष थपलियाल का भी आभार ब्यक्त किया इस प्रतियोगिता के सफल सम्पादन के लिये। मनीषा गोस्वामी ने कहा कि इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह पारम्परिक वेशभूषा में प्रतिभाग करना था, वहीं नन्दा सती ने कहा कि संस्कृति एवं परम्पराओं के प्रचार एवं प्रसार के लिये ऐसी प्रतियोगिता आयोजित होती रहनी चाहिये, कार्तिक जोशी ने कहा की अपने परिधानों के साथ गाने का एक अलग ही अहसास था।
आनलाइन गायन में शामिल लोकगायक सम्मानित
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...