Home उत्तराखण्ड बाढ़ का कहर अभी जारी ,मकन नदी में समा गया लोग सुरक्षित

बाढ़ का कहर अभी जारी ,मकन नदी में समा गया लोग सुरक्षित

248
0
SHARE

हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिन में हुई मूसलाधार बारिश के चलते गौला नदी में पूरी तरह से उफान पर आई हुई थी, जिसके बाद से क्षेत्र में बाढ़ का कहर अभी जारी है। बाढ़ ने बिंदुखत्ता के इंद्रानगर द्वितीय में एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया है। जबकि तीन मकान खतरे की जद में है। जिसको देखते हुए परिजनों ने सुरक्षित स्थान में शरण ली है।

पिछले दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से बुधवार को भी गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जिसकारण बिंदुखत्ता के तटवर्ती क्षेत्रों में जबरदस्त भूकटाव हो रहा है। इधर इंद्रानगर द्वितीय निवासी गणेश दत्त जोशी का मकान गौला नदी में समा गया है। जबकि गोपाल शर्मा, हंसा दत्त जोशी व ललित तिवारी की पूरी जमीन गौला में बहने के पक्के मकान खतरे की जद में आ गए है। तीनों घर गौला के इतने करीब है कि कभी भी गौला में समा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here