बलबीर परमार
उत्तरकाशी। यमनोत्री धाम में अब तक 5 यात्रियों की मौत। चार यात्री की हार्ट अटैक से हुई मौत वंहीं एक यात्री की आज 20 मीटर खाई में गिरने से मौत। घटना का समय लगभग 12ः30 बजे गुलाबचन्द पुत्र ओमप्रकाश, उम्र 65 वर्ष, निवासी- ग्राम बलाँगगीर जिला बलांगगीर, उड़ीसा, यमुनोत्री धाम में सिर में दर्द एवं रेलिंग के सहारे उल्टी कर रहे थे जिस कारण उन्हें चक्कर आया और वो सीधा 20 मीटर नदी में गिरने से सिर में चोट लगी उक्त पुलिस टीम द्वारा अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा पंचनामा किया गया तथा शव को परिजनों को बरामद किया गया हैं।
अरण्यरोदन टाम्इस