लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित विराट होटल में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अभी पुलिस होटल में बचाव अभियान चला रही है।
ये होटल लखनऊ के चारबाग इलाके में मौजूद है, आग इतनी भयंकर थी कि पूरा होटल जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि होटल के किचन में कुकिंग गैस सिलेंडर से लीकेज के कारण आग लगी और फैलती चली गई।
आपको बता दें कि इस होटल में काफी संख्या में पर्यटक ठहरते हैं। बताया जा रहा है क्योंकि आग काफी सुबह के समय लगी थी इस दौरान लोग सो रहे थे। जिसकी वजह से जल्दी से वहां से भागना काफी मुश्किल रहा। आग काफी तेजी से पूरे होटल में फैल गई थी।