चमोली के जोशीमठ में आज स्काई रनिंग का पहली बार आयोजन किया गया जिसमें की जम्मू कश्मीर हरियाणा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ आइटीबीपी की टीम शामिल रही जोशीमठ के उप जिला अधिकारी वैभव गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर स्काई रनिंग का शुभारंभ किया
मारवाड़ी से लेकर हाथी पहाड के तोली नाला तक लगभग 50 से 60 धावकों ने भाग लिया प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के युवा धावक मयंक डिमरी ने 10 किलोमीटर की रेस को 52 मिनट 9 सेकंड में पहुंचकर पहला स्थान और दूसरे स्थान पर आई टी बी पी के विनोद जिन का समय 53 मिनट 26 सेकंड तथा तीसरे स्थान पर पदमा आइटीबीपी के ही 53 मिनट 56 सेकंड में पहुंचकर रेस पूरी की
वहीं जूनियर वर्ग में बालिकाओं ने भी रेस में भाग लिया जिसमें प्रिया डिमरी में ढाई किलो मीटर की रेस 19 मिनट में तथा प्रदही पवार ने 26 मिनट में दूसरा स्थान तथा नंदिनी में मलेथा 26 मिनट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में जूनियर स्काई रनिंग में वैभव सती 17 मिनट 57 सेकंड में पहुंचकर प्रथम स्थान आयुष भट्ट 18 मिनट 54 सैकेंड अभिषेक भट्ट 58 मिनट 57 सेकेंड में पहुंचकर तीसरा स्थान प्राप्त किया
इस दौरान स्काई रनिंग के महासचिव कुलदीप पाटिल ने बताया कि यह दौड पहली बार उत्तराखंड में उत्तराखंड सरकार और स्काई रनिंग के द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें धावकों को खड़ी पहाड़ियों पर कच्ची पक्की सड़कों पर दौड़ना पड़ता है उन्होंने बताया कि इस तरीके की रेस आज तक केवल विदेशों में ही आयोजित की जाती थी धीरे-धीरे भारत देश के हिल स्टेशनों पर भी आयोजित की जाएगी
इस अवसर पर जोशीमठ में अजय भट्ट आयोजक के साथ नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ शैलेंद्र पंवार नगर पालिका के सभासद अमित सती सभासद प्रदीप भट्ट भास्कर डिमरी बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल आइटीबीपी से डीसी विपिन मिश्रा आइटीबीपी के कोच विजेंद्र चौहान नानक चंद के साथ अनेक लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here