इस बार 11 अक्टूबर तक बद्रीनाथ धाम में 11 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं जो पूरे इतिहास में इस बार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है बद्रीनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंचने से चारों धाम की यात्रा में एक नई जान आ गई है तो वही शिव के प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में भी 9,55000 से अधिक तीर्थयात्री अभी तक भगवान भोले शंकर के दर्शन कर चुके हैं
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच बार केदारनाथ धाम और एक बार बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर वापस गए उससे यात्रा में एक अलग ही संदेश गया है उन्होंने बताया कि शुभम और सुव्यवस्थित यात्रा होने की वजह से ही इस तरीके के रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री चारों धाम की यात्रा पर पहुंचे हैं मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि इस प्रकार से अगर हर वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चारों धाम में आते रहे तो उत्तराखंड में चारों धाम से जुड़े हुए लोगों को काफी फायदा हो सकता है यहां के स्थानीय लोगों को भी इससे काफी फायदा मिल सकता है उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का किसी भी क्षेत्र में भ्रमण करना वहां के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थ यात्रियों के पहुंचने से स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी है यात्रा बढ़ने से उत्तराखंड की आर्थिकी को काफी फायदा होगा और इससे आय के साधन बढ़ेंगे भविष्य में अगर ऑल वेदर रोड का काम पूरा हो गया और कर्ण प्रयाग तक ट्रेन पहुंच गई तो यात्रा में चौगुना इजाफा हो सकता है

मई माह से शुरू हुई बद्रीनाथ की यात्रा अभी भी चरम पर है इस बार बरसात को छोड़कर पूरे 6 माह की यात्रा में देखा गया है कि दूर-दूर से तीर्थयात्री भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए पहुंचे वहीं अभी एक माह कपाट बंद होने को शेष बचा हुआ है और लगभग हर दिन 3 से 4000 तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं जो अपने आप में एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है कड़ाके की ठंड के बाद भी बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने वालों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं लोग भगवान बद्रीविशाल के जय जय कार करके भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here