शटरिंग के गोदाम में चोरी छिपे बनाए जा रहे थे पटाखे, अचानक हुआ जबरदस्त धमाका, दो लोग घायल
पुलिस की जांच में शटरिंग के गोदाम के कमरे के अंदर अवैध रूप पटाखे बनाने का खुलासा हुआ है। टीम ने सैंपल जांच के लिए भेजते हुए सामग्री को जब्त कर लिया है
पुलिस की जांच में शटरिंग के गोदाम के कमरे के अंदर अवैध रूप पटाखे बनाने का खुलासा हुआ है। टीम ने सैंपल जांच के लिए भेजते हुए सामग्री को जब्त कर लिया है। एसपी देहात ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस गोदाम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। पुलिस के अनुसार, सोमवर सुबह धनपुरा स्थित शटरिंग के गोदाम के मालिक मुर्तजा ने पास में ही कबाड़ी की दुकान चलाने वाले दिलशाद को थिनर के खाली ड्रम खरीदने के लिए बुलाया। छोटे वाले कुछ ड्रम तो खाली थे, जबकि एक ड्रम में पटाखा सामग्री भरी हुई थी।
बताया गया कि कबाड़ी ने ड्रम के न खुलने पर उसे हथौड़े से तोड़ने की बात कही। इस पर दोनों सहमत हो गए। जैसे ही ड्रम पर हथौड़ा मारा तो तेज आवाज के साथ धमाका हो गया। धमाके के साथ कबाड़ी दिलशाद और पास में खड़ा मुर्तजा घायल हो गया। चिंगारी पास में ही पड़े उपलों में भी जा गिरी, जिससे आग लग गई। धमाके के साथ ही आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत घायलों को पास के ही एक अस्पताल में पहुंचाया और उपलों में लगी आग पर काबू पाया।
थिनर के ड्रमों में धमाके की बात कहकर करते रहे गुमराह
धनपुरा में हुए धमाके के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गोदाम के मालिक और उससे जुड़े कुछ लोग मामले को दफा-दफा करना चाहते थे। शुरुआत में पुलिस को भी केवल थिनर के ड्रम में ही धमाका होने की बात बताई गई, लेकिन जब कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि अंदर पटाखे बनाने की सामग्री है। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो तब मौके से भारी मात्रा में पटाखा बनाने का सामान बरामद हो गया। बताया गया है कि ऐथल में गोदाम चलाने वाले व्यक्ति के किसी रिश्तेदार की पटाखा बनाने की फैक्टरी है। उसी फैक्टरी की आड़ में वहां से सामान मंगवाकर गोदाम में पटाखे बनाने का अवैध तरीके से कार्य किया जा रहा था।
गनीमत यह रही कि धमाके के दौरान केवल बाहर ही हादसा हुआ। जितनी मात्रा में अंदर पटाखा बनाने की सामग्री मिली है, अगर उसमें धमाका हो जाता तो आसपास के तमाम लोग भी इसकी जद में आते और ये हादसा बहुत बड़ा रूप ले लेता। ग्रामीणों कहना है कि कुछ साल पूर्व भी गोदाम में धमाका हुआ था, लेकिन उस समय भी गोदाम के मालिक ने किसी तरह मामले को रफा दफा करने में कामयाबी पाली थी।
थिनर के ड्रम में कुछ विस्फोटक सामान था, जिसमें धमाका हुआ है और दो लोग घायल हुए हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। तलाशी लेने पर अंदर से काफी मात्रा में पटाखे बनाने का सामान बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है। सामने आया है कि अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम यहां किया जा रहा था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात