देहरादून। गर्मियां शुरू होते ही फायर बिग्रेड की बढ़ी मुश्किलें। तमाम जरूरी उपकरणों के अभाव में आग बुझाने को तैयार है अग्निशमन विभाग। दमकल के कई वाहन हो चुके हैं खस्ताहाल, वहीं अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही वाटर हाईड्रेंट की व्यवस्था हो चुकि है पूरी तरह ठप्प। बिना सुरक्षा आग में कूदने का काम कर रहे हैं दमकलकर्मि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here