रुड़की। महिला अधिवक्ता से मोबाइल पर अश्लील बात करने और विरोध करने पर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित कोर्ट में एक महिला अधिवक्ता के पास गुरुवार को वासिद निवासी रामपुर कोतवाली गंगनहर प्रमाण पत्र बनवाने आया था। महिला अधिवक्ता ने प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उसे सभी औपचारिकता समझा दी। युवक ने इसी दौरान महिला अधिवक्ता से उनका मोबाइल नंबर ले लिया। आरोप है कि वहां से जाने के बाद वह बार-बार महिला अधिवक्ता को फोन करता रहा। रात को भी युवक ने महिला अधिवक्ता को मोबाइल पर फोन करके उनसे अश्लील बात की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपित युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी। इसके बाद महिला अधिवक्ता ने फोन काट दिया। इसके बाद भी युवक बार-बार फोन करता रहा, लेकिन महिला अधिवक्ता ने फोन नहीं उठाया। उसकी हरकतों से परेशान होकर महिला अधिवक्ता शुक्रवार की सुबह गंगनहर कोतवाली पहुंची और पुलिस को मामले में तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला अधिवक्ता की तहरीर पर वासिद निवासी रामपुर गंगनहर कोतवाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने कुछ ही देर बाद कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।