पहाड़ों में इस बार मौसम की बेरुखी किसानों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है बारिश ना होने की वजह से गेहूं, जो, मटर की फसल बर्बाद हो रही है पहाड़ों में मार्च महीने में ही सूखे जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं, तो वही कम बारिश बर्फबारी बागवानी वाले किसानों के लिए भी चिंताजनक है जनवरी-फरवरी में बर्फबारी ना होने की वजह से सेब की पैदावार पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं स्थानीय किसान पुष्कर सिंह रावत, महेंद्र सिंह, गोपाल रतूड़ी, लक्ष्मण प्रसाद रतूड़ी का कहना है कि कम बारिश और बर्फबारी की वजह से किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है पहाड़ों में अभी से ही सूखे जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं बारिश ना होने की वजह से आलू की पैदावार मैं भी कमी आ सकती है।
बारिश के अभाव में सूख गई खेती
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...