स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

नगरपालिका सितारगंज का कूड़ा बरसातों में किसानों के खेतों में फैलने को लेकर चिन्तिमझरा के दर्जनों किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर किया विरोध।उनका कहना था कि नगरपालिका सितारगंज के कर्मचारियों द्वारा चिन्हित जगह पर कूड़ा न डाल कर रास्ते पर डाले जाने से बरसातों में कूड़ा किसानों के खेतों में फ़ैल रहा है जिससे किसानों के ट्रेक्टरों के टायर भी फट जाते है व किसानों के पैरों में भी घाव हो जाने से किसान है परेशान।उनकी मांग है कि नगरपालिका चिन्हित जगह पर ही कूड़ा डाले।

नगरपालिका सितारगंज का कूड़ा चिन्हित स्थान पर कर्मचारियों द्वारा न डाले जाने के विरोध में चिन्तिमझरा के दर्जनों किसानों ने उपजिलाधिकारी सितारगंज को ज्ञापन भेजकर विरोध करते हुए कहा है कि नगरपालिका सितारगंज द्वारा चिन्तिमझरा क्षेत्र के ट्रेजिक केम्प में कूड़ा डाला जा रहा है।किसानों का आरोप है कि नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा पिछले कई सालों से चिन्हित स्थान पर कूड़ा न डाल कर कूड़ा रास्ते पर डाला जा रहा है।जिससे बरसातों में कूड़ा किसानों के खेतों में फैल जा रहा है।जिसमे खेतो में किसानों द्वारा फसल बोते समय ट्रेक्टरों के टायर फट जाते है और खेतों में काम करते समय शीशे आदि से पैरों में घाव हो जाते है।जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।किसानों की मांग है कि नगरपालिका अपने चिन्हित स्थान पर ही कूड़ा डाले तथा किसानों के खेतों में न फैलने दे। जिससे किसानो को कूड़े से परेशानी न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here