चमोली जनपद में जिस प्रकार से इस वर्ष हिमपात हुआ उससे सबसे अधिक परेशान किसान है पहाडों में चारो तरफ बर्फ की चादर बिछी है खेतो में भी बर्फ जमीं है पर किसान इस बर्फ में ही खेत जोतने को मजबूर हो चुका है।
दरसल इन दिनों पहाडों में आलू की फसल बोई जाति है। जो कि मार्च माह में लगभग पूरी हो जाति है पर जिस प्रकार से अभी भी दोपहर के बाद बारिस और बर्फबारी हो रही है तो किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है
सुभाई गांव के निवासी शौरभ ने बताया कि दिसम्बर,जनवरी,फरवरी, और मार्च माह में लगातार बारिश और बर्फबारी से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। किसान से लेकर आम आदमी मौसम की मार से परेशान है सेब की फसल से लेकर आलू, आदि की फसल भी प्रभावित हो रही है।