इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति को सहायता प्रदान हेतु करोड़ों की धनराशि भी स्वीकृत की साथ ही दक्षिण भारत में 5 बीघा चंदन उगाने हेतु जमीन खरीदने पर भी सहमति जताई बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि अगर यह सहमति बन जाती है तो भविष्य में बद्री केदारनाथ मंदिर समिति को मिलने वाले चंदन की पूरी कमी दूर हो जाएगी और एक नया चंदन का बगीचा देश में तैयार हो जाएगा
प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज भगवान बद्री विशाल के किये दर्शन
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...