देहरादून

4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर एकबार फिर से पुलिसकर्मियों के परिजन आक्रोशित हो गए है। राजधानी देहरादून के गांधी पार्क पर पहुंचकर पुलिस्कर्मियों के परिजनों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द 4600 ग्रेड पे दिए जाने की मांग की है। पुलिस कर्मियों के परिजन पिछले लंबे समय से सरकार के सामने 4600 ग्रेड पे दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन की ओर से कोई ठोस पहल ना होने के चलते अब कर्मचारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है। वहीं कर्मचारी महासंघ ने भी पुलिसकर्मियों के परिजनों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों की न्यायोचित मांग को लेकर भी अधिकारी हिला हवाली कर रहे हैं। जिससे पुलिसकर्मियों के परिजन सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं । वही पुलिसकर्मियों के परिजनों का सीधे तौर पर कहना है कि वित्त सचिव अमित नेगी पूरे मामले पर टाल मटोल का रवैया अपनाए हुए है। जिससे आक्रोशित हो कर आज पुलिसकर्मियों के परिजनों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here