ऋषिकेश-: बाल्मीकि नगर के संदीप पुत्र राम सिंह ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 11 फरवरी 2022 की सुबह 4:30 बजे मेरे घर कुछ लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए और कहा कि तुम्हारे घर पर नकदी तथा ज्वेलरी है। इन सब बातों को सुनकर में भयभीत हो गया, तथा दरवाजा खोल दिया। वह सभी लोग घर में घुस गए। वह पांच व्यक्ति थे, जिनमें एक महिला भी थी। इन सभी ने मेरे घर को खंगालना शुरू किया और घर से नगद रुपया तथा ज्वेलरी लेकर जाने लगे। जब मैंने कहा कि मैं भी आपके साथ चलूंगा तो सभी मना करने लगे और कहने लगे कि आप सुबह 10:00 बजे हमारे आईडीपीएल स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में आना ।तब मुझे पर शक हुआ, रोका तो यह लोग गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देकर नगदी व ज्वेलरी ले कर जाने लगे। बीच मैंने चीख कर मोहल्ले के लोग हल्ला सुनकर इकट्ठा हो गए। तब इनमें से एक आदमी रुपए तथा ज्वेलरी का बैग लेकर भाग गया तथा अन्य साथी भागने लगे तो मोहल्ले के लोगों ने तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी तथा तीनों व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। एक महिला व एक आदमी रुपया तथा ज्वेलरी लेकर फरार हो गया है। वह लोग मेरी पत्नी का मोबाइल भी अपने साथ ले गए हैं।
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेकर तुरंत मामला पंजीकृत कर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी ।
ऋषिकेश थाने के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सैनी ने एसओजी और पुलिस की टीम के साथ घटना स्थल से निकलने वाले सभी रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से विश्लेषण किया। सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज मुखबिर तंत्र को फरार अभियुक्तों के विषय में जानकारी एकत्र करने के साथ एक टीम दिल्ली के लिए रवाना की गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार हुए मास्टरमाइंड अभियुक्त व उसकी महिला साथी को गुमानीवाला श्याम जी के पास से गिरफ्तार किया गया है। महिला के कब्जे से आयकर विभाग का फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुआ है। तथा फरार अभियुक्तों की तलाश में दिल्ली गई पुलिस टीम के द्वारा एक अन्य फरार अभियुक्त निर्मल सिंह उर्फ निखिल को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ है।इस बीच रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक योग नगरी रेलवे स्टेशन की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास से संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी UK14-D-8013 को पुलिस टीम बरामद का जब उसकी तलाशी ली तो घटना में उस कार की संलिप्ता पाया गयी। जिसमें घटना करने वाले अभियुक्त आए थे और मौके से फरार हुए। कार को खोल कर चेक किया गया तो उसके अंदर से 22,26,000/- नकद व सोने चांदी के आभूषण, सील मोहर, स्टेम पेड़ और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस ने पकड़े गए सनी पुत्र श्री राम सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती थाना ऋषिकेश उम्र 30 वर्ष जो इस घटना का मास्टरमाइंड के अलावा रिचा चावला पत्नी स्वर्गीय श्री हेमंत चावला निवासी 3630 राजा पार्क, नियर महेंद्र पार्क, शकूरपुर साइड थाना रानी बाग ईस्ट दिल्ली उम्र 38 वर्ष तथा निर्मल सिंह उर्फ निखिल पुत्र श्री स्वर्ण सिंह निवासी T-36 41 राजा पार्क शकूर बस्ती दिल्ली 34 उम्र 33 वर्ष दिल्ली से गिरफ्तार) किया गया जबकि इस घटना में शामिल पूर्व में गिरफ्तार नवदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय करतार सिंह निवासी 824 गांधी कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा, महेंद्र पुत्र देवानंद निवासी मकान नंबर 161 कृष्णा एनक्लेव डिचाऊ कलां नजफगढ़ दिल्ली उम्र 43 तथा सुमित कुमार पुत्र विशंभरदत्त केशव निवासी गली नंबर 27, नजदीक हुंडई शोरूम, अमित ग्राम, गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
पुलिस ने इस घटना में शामिल लोगों से 22,26,000/- नकद,सोने चांदी के आभूषण,आयकर विभाग की सील मोहर स्टेम पैड और चार मोबाइल फोन,आयकर विभाग के फर्जी आईकार्ड भी बरामद किए।
पूछताछ में मास्टरमाइंड अभियुक्त सनी द्वारा बताया गया कि मेरा कुछ समय से अपने भाई के साथ कहासुनी चल रही थी। तथा आर्थिक तंगी चलने के कारण मैंने अपने साथियों के साथ उसके घर में फर्जी आयकर विभाग की रेड डलवाने की योजना बनाई जिस पर मैंने अपने साथी निर्मल व उसके साथियों को साथ लेकर योजना बनाई। मेरे द्वारा उनको अपने भाई के घर की सभी सूचना दी गई। घटना से एक दिन पूर्व मेरे द्वारा ही उसको अपने भाई का घर दिखाया गया। योजनाबद्ध तरीके से फर्जी आयकर विभाग की रेड डाली। जिस पर हमें अच्छे पैसे एवं सोने चांदी के जेवरात मिले। मगर आसपास के लोगों के इकट्ठा हो जाने पर हम तीन लोग मौके से फरार हो गए तथा अन्य तीन साथियों को मौके पर ही पब्लिक द्वारा पकड़ लिया ।
पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश रवि कुमार सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला,चौकी प्रभारी आईडीपीएल नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी श्यामपुर राम नरेश शर्मा, उप निरीक्षक चौकी IDPL मन भर सिंह
शिवराम चौकी,जगदंबा प्रसाद आरक्षी दुष्यंत कुमार, महेश पुरी,सतीश संदीप छाबड़ी शहीद पुलिस और एसओजी के जवान उपस्थित थे।