देहरादून प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कोल्हू पानी इलाके में एक आर्मी का 51 राउंड नामक बम मिला है प्रेम नगर थाना पुलिस ने यह सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने बीडीएस टीम और आर्मी अफसरों से भी संपर्क करते हुए मामले की जानकारी दी है। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके में आवाजाही को रोक दिया है
राजधानी के इस इलाके में मिली बमनुमा वस्तु, जांच शुरू
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...