Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड देहरादून में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद धमाका, 3 बच्चों...

देहरादून में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद धमाका, 3 बच्चों समेत 5 लोग झुलसे

49
0

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। पटेलनगर थाना क्षेत्र के टपरी इलाके में एलपीजी सिलिंडर से गैस रिसाव के बाद जोरदार धमाका हो गया। हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वाड ने भी घटना स्थल पर जांच की। धमाके की आवाज से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था, और जैसे ही आग जलाई गई, जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके में मकान का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

झुलसे सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। डॉक्टरों की टीम घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल जुटाए हैं और धमाके की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गैस एजेंसी से भी जवाब मांगा गया है।

सवाल यह उठता है कि क्या गैस सिलेंडर की सप्लाई के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है? जांच के नतीजों से साफ होगा कि लापरवाही किसकी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here