उत्तराखंड में सोमवार को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून ने रविवार को बताया कि पर्वतीय राज्य की राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों नैनीताल,बागेश्वर,पिथौरागढ़,रुद्रप्रयाग,पौड़ी,चम्पावत तथा अल्मोड़ा में अगले दो दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश और कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है।
केन्द्र ने सोमवार के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि राज्य में कुमाऊं मंडल के नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोघौगिक विश्वविघालय, पंतनगर स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र के अनुसार शनिवार को नैनीताल तथा उधमसिंह नगर जिलों में क्रमश: 10.0 मिमि और 3.0 मिमि बारिश दर्ज की गयी।
शहर अधिकतम न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस)
देहरादून 35.6 24.8
पंतनगर 34.0 27.4
मुक्तेश्वर 26.8 15.3
नई टिहरी 26.2 19.0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here