केदारनाथ से गौरीकुंड लौट रहे ट्रांसभारत एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर की पायलट को गरुड़चट्टी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया गया कि अचानक मौसम खराब हो गया था जिस पर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। हेली में उस समय 6 यात्री सवार थे जो कि बाबा केदार के दर्शन करके लौट रहे थे। बताया गया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बता दें कि ये वही स्थान है जहां पिछले वर्ष एक हेली क्रैश हो गया था।
केदारनाथ के गरुड़चट्टी में हुई हेली की इमरजेंसी लैंडिंग
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...