सहकारी गन्ना विकास समिति लि०कार्यालय सितारगंज क्षेत्र के गन्ना किसानों के अध्यक्ष बनने को लेकर हो रहे चुनाव प्रक्रिया को लेकर आज 3 डारेक्टर पद के लिए डेलीगेट बने किसानों ने मतदान किया। सितारगंज क्षेत्र में कुल 12 डारेक्टर बनने थे जिसमें 9 निर्विरोध डारेक्टर चुन लिए गए थे।लेकिन तिलियरपुर, गोविंदपुर व झाड़ी सिसौना में 3 डारेक्टर पदों पर चुनाव आज सम्पन्न हुए।जिसमे तिलियापुर से शीला,गोविंदपुर से महेशपाल तथा झाड़ी सिसौना से बख्शीश सिंह निर्वाचित हुए चुनाव रहा शांतिपूर्ण।
सितारगंज छेत्र के गन्ना किसानों के अध्यक्ष बनने को लेकर हुए चुनाव
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...