उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में कई नेताओं के चुनाव लड़ने के उम्मीदों पर पानी फिर चुका है. जी हां आचार संहिता के बाद उत्तराखंड में चुनाव लड़ने को लेकर नेताओं में होड़ लगी हुई थी. तो वही निर्वाचन आयोग ने 18 नेताओं पर चुनाव न लड़ने की लगाई रोक लगायी है. पिछले चुनावों में खर्च का ब्यौरा न देने वालो पर की गई कार्यवाही 2017 के विधानसभा चुनाव ओर 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने वाले 18 नेताओं पर लगी रोक, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10 के तहत कार्यवाही हुई और प्रतिबंधित नेताओं की सूची सभी रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी गई है.

  • राजेन्द्र सिंह – लोहाघाट
  • राजेन्द्र बिष्ट – लालकुआं
  • सुहैल अहमद – भीमताल
  • विनोद शर्मा – हल्द्वानी
  • विजय – रामनगर
  • मोहमद अरशद – खानपुर
  • लाल सिंह जितेंद्र सिंह – धारचूला
  • दिनेश कुमार – गंगोलीहाट
  • भुवन जोशी – सल्ट
  • जय प्रकाश उपाध्याय मधु शाह गौतम सिंह बिष्ट – टिहरी
  • विनोद प्रसाद – पौड़ी
  • अनंदमणि – कर्णप्रयाग
  • रमेन्द्र भंडारी – चौबट्टाखाल
  • सुंदर धौनी – अल्मोड़ा
  • बच्ची सिंह – हरिद्वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here