देहरादून। किसी भी बुजुर्ग के घर पर यदि पुलिस दस्तक देकर उसका दर्द पुछने लगे तो यह बुजुर्गों के जीने का एक बड़ा आसरा बन जाता है। बुजुर्गों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म माना जाता है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस इंसानियत की मिसाल पेश कर विशेष अभियान चलाकर बुजुर्गों की सेवा तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उसका तेजी से समाधान कर रही है। उत्तराखंड पुलिस के इस रुप को देख कर हर बुजुर्ग पुलिस का धन्यवाद करते हुए कह रहा है, “थैंक्यू मित्र पुलिस”।


उत्तराखंड पुलिस अभियान के तहत लक्ष्मणझूला, श्रीनगर, कोटद्वार, धूमाकोट, पौड़ी तथा लैन्सडाऊन सहित सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा डोर टू डोर जाकर बुजुर्गों की कुशलक्षेम व हालचाल पुछा गया तथा उनकी समस्याएं सुनकर उनका निदान किया गया। जो समस्याएं अन्य विभाग से सम्बन्धित थी, उन समस्याओं को भी सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क साध कर निदान किया जा रहा है। इस दौरान जरुरतमंद सीनियर सिटीजनों को फल व राशन भी वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here