Home उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश चारधाम यात्रा के दौरान शनिवार के...

शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश चारधाम यात्रा के दौरान शनिवार के दिन विद्यालय रहेंगे बंद

564
0
SHARE

चारधाम यात्रा के दौरान शनिवार के दिन विद्यालय रहेंगे बंद शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश।

ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों को बन्द रखे जाने के सम्बन्ध में आदेश हुए जारी।

जारी आदेश के अनुसार आज यानी 14 और 21 मई को स्कूल रहेंगे बंद।

दरअसल, 27 मई से ग्रीष्मावकाश हो रहा है शुरू।

जारी आदेश के अनुसार, चारधाम की यात्रा, मुख्य सड़क मार्ग ऋषिकेश क्षेत्र से होकर जाता है।

यात्रियों के आवागमन से वाहनों की अत्यधिक संख्या होने से ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात का बहुत अधिक दबाव बना रहता है।

विशेषकर शनिवार के दिन वाहनों के अत्यधिक संख्या में आने से एक ओर जहाँ वायु प्रदूषण अधिक होता है, वहीं दूसरी ओर किसी भी समय आकस्मिक दुर्घटना का भय भी बना रहता है।

साथ ही यातायात अवरुद्ध होने पर बच्चों को लाने व ले जाने वाले वाहन जाम में फँस जाते हैं।

जिससे छात्र छात्राओं को कई-कई घण्टे उनके वाहन में ही रहना पड़ता है।

और दोनों ही स्थितियाँ ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here