हल्द्वानी: नशीली दवाओं की तस्करी में विदेश में पकड़े गए हल्द्वानी के युवक के घर शुक्रवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय)की टीम जांच को पहुंच गई। तिकोनिया की एक कालोनी में सुबह करीब साढ़े छह बजे से युवक के परिवार से पूछताछ का सिलसिला जारी है।
हल्द्वानी निवासी बनमीत पर डार्क वेब वेबसाइट के जरिये नशीली दवाओं को बेचने के आरोप थे। विदेश में रहने वाले बनमीत को इग्लैंड में स्थानीय जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमेरिका में वांछित होने के कारण उसे वहां की पुलिस को सौंप भी दिया गया। वहीं, सुनवाई के बाद बनमीत को पिछले दिनों सजा भी हो गई। वहीं, बनमीत का परिवार हल्द्वानी में तिकोनिया के पास एक कालोनी में रहता है। शुक्रवार सुबह ईडी की टीम जांच के लिए घर पहुंच गई। सुरक्षा की दृष्टि से लोकल पुलिस को भी बुलाया गया। फिलहाल बनमीत के परिवार से पूछताछ जारी है।