जोशीमठ के औली में आज औली जोशीमठ ईको विकास समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि ट्रेकिंग सीजन आने से पहले औली और उसके आसपास के क्षेत्रों में विंटर सीजन के दौरान हुई गंदगी को साफ किया जाएगा
साथ ही आने वाले समय में स्थानीय बच्चों को भी ट्रैकिंग के माध्यम से जोड़कर उन्हें ट्रैकिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में ट्रैकिंग स्थलों का चयन वन विभाग के साथ मिलकर किया जाएगा इको समिति के अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने बताया कि भविष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समिति के द्वारा नए नए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इस प्रकार की योजनाएं भी आरंभ की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि सुंदर भवनों में गंदगी ना फैलाएं इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश उनियाल , समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र मार्तोलिया कमल किशोर डिमरी, प्रदीप मद्रवाल, विकेश डिमरी, मनोज नौटियाल, मनोज मेहरा, भास्कर डिमरी, आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here