जोशीमठ की आराध्य देवी दुर्गा जी के आलम की पूजा इन दिनों जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में छप्पन भोग से की जा रही है हर दिन प्रत्येक मंदिरों में आलम की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल स्थानीय हक हकूक धारी और कुल पुरोहितों के द्वारा संपन्न की जा रही है नरसिंह मंदिर ,दुर्गा मंदिर में आलम की पूजा की जा रही है हालांकि कोरोनावायरस के चलते इस दौरान भक्तों को आलम के दर्शनों के लिए मना कर दिया गया है लेकिन परंपरा को निभाने के लिए पूजा को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया जा रहा है कभी चावल का भाव तो कभी गुड़ और चीनी के द्वारा बनाए गए प्रसाद का भोग माता को लगाया जा रहा है इसके अलावा स्थानीय चावल की खिचड़ी भी बनाकर आलम का भोग लगाया जा रहा है 25 अप्रैल को आलम की सूक्ष्म पूजा के बाद त्री मुंडिया वीर की पूजा की जाएगी उसके साथ आलम की पूजा को भी संपन्न कर दिया जाएगा
छप्पन भोगों से हो रही है दुर्गा जी के आलम की पूजा
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...