जोशीमठ के उप जिला अधिकारी और आर्मी के अधिकारियों ने आज औली मोटर मार्ग का निरीक्षण किया इस दौरान औली मोटर मार्ग पर चल रहे डामरीकरण का जायजा भी लिया गया दरअसल कई सालों के बाद आर्मी एरिया में डामर सड़क पर किया जा रहा है हर वर्ष विंटर सीजन और चार धाम यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में सैलानी औली पहुंचते हैं
लेकिन खस्ताहाल सड़क होने से सैलानियों को दो-चार होना पड़ रहा था अब लोक निर्माण विभाग और आर्मी तथा प्रशासन की टीम ने मिलकर इस सड़क पर डामरीकरण करवाया है
जोशीमठ के उप जिला अधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि सड़क पर डामरीकरण करने से सैलानियों को आवाजाही में सुविधाएं मिलेंगी साथ ही उन्होंने कहा कि जहां जहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हुए हैं उनको भरा जा रहा है साथ ही पानी की निकासी के लिए भी नालियां बनाई जा रही है डामरीकरण पर आर्मी के इंजीनियरों के द्वारा नजर रखी जा रही है ताकि घटिया तरीके का डामरीकरण ना हो सके
इस रोड से औली जाने वाले सेना के वाहनों और केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को बड़ी राहत मिली है