आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नागनाथ पोखरी द्वारा जिला सह संयोजक संदीप बर्त्वाल के नेतृत्व में विभिन्न माँगों के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी पोखरी के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजा गया | ज्ञापन में पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग की चाँदनीखाल – भिकोना – बंगथल के मध्य सडक की दुर्दशा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनोली ( श्रीगढ ) व राजकीय जूनियर हाई स्कूल हनोली (श्रीगढ ) के एकीकरण की माँग को प्रमुखता से रखा गया है | पोखरी – हापला- गोपेश्वर सडक मार्ग की बात की जाये तो चाँदनीखाल – भिकोना – बंगथल के बीच मार्ग की स्थिति दयनीय है , मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं व बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है उक्त मार्ग की दुर्दशा के कारण कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है | सडक पर पडे गड्ढों के कारण वाहन चालकों को यातायात में भारी असुविधा होती है और वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हनोली ( श्रीगढ) व राजकीय जूनियर हाईस्कूल हनोली ( श्रीगढ ) की बात की जाये तो उक्त विद्यालयों के मध्य मात्र 50 मीटर की दूरी है परन्तु दोनों विद्यालय अलग अलग संचालित किये जाते हैं जिससे जूनियर हाई स्कूल के पास भवन नहीं होनें के कारण टीन शेड में कक्षायें संचालित की जाती हैं और दोनों विद्यालयों में शिक्षकों का भी भारी अभाव है , यदि उक्त विद्यालयों का एकीकरण किया जाये तो उक्त परेशानियाँ काफी हद तक हल हो सकती हैं | श्रीगढ के ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालयों के एकीकरण के सम्बन्ध में पूर्व में भी प्रशासन से पत्राचार किया गया है परन्तु इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जिससे उक्त विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में हैं | ग्रामीणों नें उक्त माँगें पूरी नहीं होनें पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है | ज्ञापन भेजने वालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह सयोंजक संदीप बर्त्वाल , अभिषेक बर्त्वाल, प्रशांत कोठियाल , अजीत बर्त्वाल , मयंक , अंकित , नवीन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे |
सडक पर पडे गड्ढों के कारण वाहन चालकों को यातायात में हो रही असुविधा
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...