थाना खानपुर के अंतर्गत डूंमरपुरी गांव में घरेलू रंजिश के चलते पति ने पत्नी की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या करने के बाद थाने में जाकर दी सूचना। पुलिस ने पति को कस्टडी में लिया और मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव डूंमनपुरी निवासी एक व्यक्ति ने खानपुर थाने में आकर बताया कि उसने शनिवार देर रात आपसी विवाद के चलते पत्नी की उसी के दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी है।बबलू पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम डुम्मनपुरी उम्र 35 वर्ष,का काफी समय से अपनी पत्नी सुशीला देवी उम्र 32 वर्ष के साथ घरेलू परेशानी को लेकर विवाद होता रहता था। इसी के चलते शनिवार देर रात दोनों में विवाद इतना बढ़ा की बबलू ने सुशीला की गले में पड़े दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।बबलू को लेकर पुलिस उसके आवास पर पहुची जहां उसकी पत्नी सुशीला देवी मृत पड़ी मिली जिसके गले में उसका दुपट्टा बंधा मिला। बेटी की हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुशीला के पिता बारुसिंह, और भाई सुशील कुमार निवासी जमालपुर (कनखल) भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here