जोशीमठ में लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है मंगलवार दोपहर के बाद पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है तो वहीं बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, नंदा देवी के पर्वतों पर जबरदस्त हिमपात हो रहा है अप्रैल माह में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है
पहाड़ों में गर्मी भी बढ़ चुकी थी लेकिन जिस तरीके से बारिश और बर्फबारी हो रही है उससे एक बार फिर से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वही सबसे बड़ी समस्या बारिश और बर्फबारी से किसानों को हो रही है ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इन दिनों आलू बुवाई का सीजन चल रहा है अगर ज्यादा बारिश और बर्फबारी होती है तो वहां पर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगर बात करें तो नीति घाटी, माणा घाटी, तपोवन ,सुभाई गांव, औली, आदि क्षेत्रों में इन दिनों आलू की खेती की जा रही है लेकिन बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है तो वहीं निचले इलाकों में गेहूं और मटर की फसल भी बर्बाद हो रही है
वहीं मौसम विभाग ने पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया है पहाड़ों में ओलावृष्टि होने सेब की फसलों को सबसे अधिक नुकसान होता है तो वही बारिश से बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा की तैयारियों में खलल पड़ रहा है। बद्रीनाथ धाम में मंदिर समिति की टीम बर्फ हटाने का काम कर रही है लेकिन अचानक एक बार फिर से बर्फ बारी होने से उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है जोशीमठ के उप जिला अधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखा हुआ है ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने पर तुरंत मौके पर एसडीआरएफ को रवाना किया जाएगा तो वहीं सड़क मार्ग बंद होने पर जेसीबी मशीनों को भी तैनात किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here