ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 864 पव्वे देशी शराब (जाफरान) व टाटा सफारी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके चलते देहरादून मार्ग पर जगंलात बैरियर में एक टाटा सफारी वाहन को चेकिंग के लिए रोका गया तो वाहन के अन्दर काफी मात्रा मे अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ में चालक ने अपना नाम शादान उम्र 20वर्ष पुत्र खुशनूद निवासी सी ब्लॉक, विधानसभा चकशाह नगर, डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून बताया। पुलिस ने युवक को अवैध देशी शराब (जाफरान) के साथ गिरफ्तार कर युवक के खिलाफ धारा 60/72 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक इससे पूर्व भी शराब तस्करी में जेल जा चुका है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोस्यारी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाता रहेगा।अवैध शराब पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उ0नि0 अमरजीत सिंह, उ0नि0 चिन्तामणि मैठाणी, कानि0कमल जोशी, कानि0देवेंद्र चौधरी, कानि0विकास राणा, कानि0वीरसिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here