नैनीताल में नशे में धुत्त कार चालक ने दर्जनभर से अधिक लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल किया । घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को हल्द्वानी हायर सेंटर रैफर कर दिया गया ।नैनीताल के मल्लीताल स्थित नैनीताल क्लब चौराहे में रविवार दोपहर के वक्त एक कार ने दर्जनभर से अधिक राहगीरों को टक्कर मार दी । बताया गया है कि कार चालक हाई कोर्ट के समीप से ही कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आ रहा था । चीना बाबा चौराहे के समीप कार चालक ने एक परिवार को टक्कर मारी जिसके बाद रोकने पर वो घबराकर तेज रफ्तार में भागने लगा । हड़बड़ाहट में चालक कुछ अन्य लोगों और मोटर साइकिलों को टक्कर मारते हुए रॉयल होटल कंपाउंड तक पहुंच गया ।यहां उसकी एक्स.यू.वी.300 संख्या यू.पी.16 सी.के.1456 दीवार से टकरा गई । उत्तराखंड के पौड़ी निवासी चालक, कार में अकेला था जो नोएडा से यहां घूमने आया था । नशे में धुत्त चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । इस बीच समाजसेवी ने घायलों को नजदीकी बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया । सूचना के बाद पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई । पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करने की बात कही है ।
शराब के नशे में कार चालक ने दर्जनभर से अधिक लोगों को मारी टक्कर।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...