लाता के पास खाई मे गिरा पिकअप वाहन
जोशीमठ मलारी मोटर पर लाता के पास के पास अचानक एक पिकअप वाहन खाई मे जा गिरा जिसमे दो लोग सवार थे
घटना मे वाहन चालक शंकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिव सिंह राणा पुत्र धनसिंह राणा गंभीर घायल हो गया जिससे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है