लापरवाही से वाहन चलाते हुए 02 स्कूली बच्चों को मारी थी टक्कर ,01 बच्चे की हो गई थी मृत्यु*

*थाना रायवाला*

दिनांक 09.10.2023 को थाना रायवाला को रायवाला क्षेत्रान्तर्गत शांति मार्ग तिराहा हरिपुर कला रायवाला के पास एक्सिडेन्ट की सूचना प्राप्त हुयी थी जिस पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची । तथा ज्ञात हुआ कि वाहन संख्या UK08 CB-1595 ट्रक के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाने के कारण टुशन से आ रहे बच्चो ( कार्तिक व कृष्णा) को टक्कर मार दी है टक्कर लगने के कारण कृष्णा उम्र- 12 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा कार्तिक जो की घायल था उसे तत्काल 108 के माध्यम से अस्पताल पहुचाया गया ।

घटना के सम्बन्ध मे तत्काल कार्यवाही करते हुए वादी विपिन कश्यप पुत्र स्व0 रतन सिह निवासी भागरथी धाम आश्रम के पास हरिपुरकला थाना रायवाला देहरादून की लिखित तहरीर पर वाहन संख्या चालक उपरोक्त के विरुद्ध तत्काल मु0अ0स0 131/23 धारा 279/304ए/337 भादवि पंजीकृत किया गया !

थाना रायवाला पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित वाहन को बरामद कर वाहन चालक को दिनांक 10.10.2023 को गिरफ्तार किया गया ।

*अभियुक्त*

देवी सिह पुत्र श्री खडकु सिह निवासी ज्वालागढी कैराना जिला शामली उ0प्र0 उम्र- 57 वर्ष

*बरामदगी*

(1)- एक्सिडेन्ट करने वाला वाहन संख्या UK08 CB-1595 ट्र्क

*पुलिस टीम-*

(1)उ0नि0 बिनेश कुमार
(2).हे0कानि0 307 राजीव
(3).कानि0 787 दिनेश महर