*ढोल बजाकर खोली अभियुक्त की पोल*

*नशे के व्यापार में लिप्त वांछित/ ईनामी अभियुक्तों के विरुद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी*

*NDPS ACT के अभियोग मे फरार अभियुक्त की संपत्ति कुर्की की उदघोषणा करने उसके घर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पहुँची दून पुलिस

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के नशा मुक्त प्रदेश *विजन 2025* के क्रम में दुन पुलिस द्वारा नशे के व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। उक्त क्रम में
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशे के व्यापार में लिप्त वांछित /इनामी अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है,जिसके क्रम में थाना राजपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 252/24 धारा 8/20/29NDPS ACT बनाम बबलू आदि में दिनांक 20 /11 /24 को अभियुक्त बबलू निवासी सपेरा बस्ती को 61 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था तथा अन्य अभियुक्त जावेद लगातार फरार चल रहा है, जिसके विरुद्ध पूर्व में मा0 न्यायालय से गैर जमानती वारेंट प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए परंतु अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुऐ
दिनाँक 22/02/25 को अभियुक्त जावेद पुत्र मुबारक निवासी तेवर जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के आवास पर नोटिस तामीली कि कार्यवाही की गयी। इस दौरान माननीय न्यायालय से प्राप्त 82 सीआरपीसी के नोटिस को दो गवाहों के समक्ष अभियुक्त के उपरोक्त आवास में ऊंची मुनादी कराई गई तथा अभियुक्त के मक़ान के मुख्य गेट सहित मोहल्ले के मुख्य-मुख्य स्थानों व चौराहों पर धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा चस्पा की गई। दौराने मुनादी अभियुक्त जावेद को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने तथा ऐसा न करने पर माननीय न्यायालय की आदेशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करने संबंधी उद्घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here