*बिना लाईसेंस के अपने प्रतिष्ठान में शराब पिलाने वाले होटल संचालक को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग किया पंजीकृत*

*कोतवाली डालनवाला*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में होटल/ढ़ाबों/रोड़ किनारे शराब पीने एवं पिलाने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली डालनवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.11.2024 को चैकिंग के दौरान डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत जायका फैमिली रैस्टोरेंट रेसकोर्स रोड में होटल संचालक द्वारा शराब पिलाये जाने पर होटल संचालक राकेश पंवार पुत्र सौरभ सिंह पंवार निवासी- ग्राम- कठुली, थाना नई टिहरी हाल निवासी- 72 सुमन नगर, थाना नेहरू कालोनी, जनपद देहरादून, उम्र 43 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली डालनवाला पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त :-*

राकेश पंवार पुत्र सौरभ सिंह पंवार निवासी- ग्राम- कठुली, थाना नई टिहरी हाल निवासी- 72 सुमन नगर, थाना नेहरू कालोनी, जनपद देहरादून उम्र 43 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*

1- एक हॉफ बोतल व्हिस्की
2- 02 खाली डिस्पोजल गिलास

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 सतवीर भण्डारी, चौकी प्रभारी आराघर
2- का0 आदित्य राठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here