*विदेशी छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले विदेशी छात्र/अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*साक्ष्यों व पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियुक्त द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जाना आया प्रकाश में*

*विवेचना के दौरान पीड़िता द्वारा घटना से पूर्व ही चण्डीगढ़ में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन के लिये हॉस्टल से 15 दिन का अवकाश लिए जाने की मिली जानकारी*

*विवेचना के दौरान घटनास्थल के निरीक्षण से मकान मालिक द्वारा पीड़िता के विदेशी दोस्त को बिना पुलिस को सूचना दिए अपने फ्लैट में रखने की मिली जानकारी*

*एसएसपी देहरादून के निर्देश पर विदेशी अधिनियम के तहत फ्लैट के मालिक के विरुद्ध भी की जा रही वैधानिक कार्यवाही*

*थाना क्लेमेंटाउन*

दिनांक 15/11/2024 को दिल्ली पुलिस के माध्यम से थाना क्लेमेंट टाउन को एक जीरो एफआईआर प्राप्त हुयी, जिसमें देहरादून के शिक्षण संस्थान में अध्यनरत विदेशी छात्रा ने उसके शिक्षण संस्थान में ही अध्यनरत एक विदेशी छात्र मूसा द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किये जाने के आरोप लगाये गये थे, जिस पर तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन पर मु0अ0सं0- 132/24, धारा 64 (1) BNS बनाम मूसा उर्फ मुसी लड्डू जेम्स पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियोग में तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान अंकित करते हुये उससे घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, जिसमें पीड़िता द्वारा मोहब्वेवाला में अपने दोस्त के किराये फ्लेट में आयोजित पार्टी में जाना तथा दिनाँक 29/10/2024 को अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जाना बताया गया, पुलिस द्वारा पीड़िता के साथ घटनास्थल मोहब्बेवाला में पीड़िता के दोस्त के किराए के फ्लैट का निरीक्षण किया गया। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों व पीड़िता के बयानों के आधार पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जाना प्रकाश में आया, तथा पुलिस को पीड़िता द्वारा चण्डीगढ़ में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिये उक्त घटना से पूर्व ही 15 दिन के अवकाश के सम्बन्ध में अपने हॉस्टल में प्रार्थना पत्र दिए जाने की भी जानकारी मिली। घटना के बाद पीड़िता उक्त धार्मिक आयोजन में सम्मलित होने चण्डीगढ़ गयी थी।

 

पीड़िता के बयानों तथा घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा आज दिनांक 20/11/2024 को अभियोग में नामजद अभियुक्त मूसा उर्फ MOSES LADU JAMES S/O JAMES R/O NYAKORAN JUBA SOUTH SUDAN P. S. MUNUKI, उम्र 24 वर्ष को पीड़िता के साथ दुष्कर्म के प्रयास में क्लेमेंटटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।

 

घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम को उक्त फ्लैट के मालिक द्वारा पीड़िता के विदेशी दोस्त को बिना पुलिस को सूचित किये अपने यहां रुकवाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर संबंधित फ्लैट के मालिक के विरुद्ध भी विदेशी अधिनयम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

*नाम पता अभियुक्त :-*

MOSES LADU JAMES S/O JAMES R/O NYAKORAN JUBA SOUTH SUDAN P.S. MUNUKI, उम्र 24 वर्ष

*पुलिस टीम*

1- म०उ०नि० तनुजा शर्मा
2- का० अजय कुमार
3- का० सोमपाल सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here