देहरादून

सरेआम गोली मारकर हत्या करने के बाद जेल गए आरोपी जो कि न्यायालय से पैरोल पर जेल से बाहर आकर हुआ 2022 से फ्ररार मुजरिम को दिल्ली से SOG ने किया गिरफ्तार, SSP ने 5 हजार के इनाम की घोषणा की है।

वर्ष 2019 में IDPL ऋषिकेश के हाट बाजार में एक व्यक्ति राजीव द्वारा रिंकू कुमार नाम के व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी, जिस पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये थे। घटना के संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था, न्यायालय द्वारा भी घटना में अभियुक्त दोष सिद्ध मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

दोषसिद्धि के पश्चात अभियुक्त हरिद्वार जेल में बंद था, जो दिसंबर 2022 में उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल से पेरोल से पैरोल लेकर बाहर आया था तथा पैरोल समाप्ति के पश्चात अभियुक्त जिला कारागार में वापस न जाकर फरार हो गया था, जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किये गए थे। अभियुक्त राजीव की गिरफ्तारी के लिये न्यायालय से प्राप्त वारेंट की तामीली हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा एसओजी प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुए टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के पुराने रिकॉर्डो को खंगालते हुए उसके रिस्तेदारों व दोस्तो के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सर्विलांस के माध्यम से भी अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। जिस पर पुलिस टीम को जानकारी मिली कि अभियुक्त राजीव दिल्ली में किसी दुकान में नौकरी कर रहा है, जिस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया, टीम द्वारा दिल्ली में अभियुक्त के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी कर बुधवार दिनांक 5 नवंबर 2024 को अभियुक्त को न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर शाहदरा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

वारंट एवं अपराध का विवरण.

वाद संख्या – 41/2022

धारा – 302 आईपीसी बनाम – राजीव सैनी

चालानी – कोतवाली ऋषिकेश

मु0अ0सं0 241/2019, धारा 302 भादवि,

मु0अ0सं0 242/2019, धारा 25 ए शस्त्र अधिनियम।

नाम पता अभियुक्त …

राजीव सैनी पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी पो0 सुल्तानपुर जिला हरिद्वार

बताते चलें कि अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा 5000/- ₹ के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

पुलिस टीम (एस.ओ.जी. देहरादून) –

प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट

उप निरीक्षक सन्दीप कुमार

का0 ललित कुमार

का0 पंकज कुमार

का0 विपिन कुमार।