*अवैध पशु कटान की शिकायत पर दून पुलिस की कार्यवाही*
*अवैध रूप से हो रही गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए मीट की दुकानों पर पुलिस ने चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान*
*अवैध पशु कटान की शिकायतों पर एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को चेकिंग के दिये थे निर्देश*
*अभियान के दौरान 442 मीट की दुकानों की किया चैक, बिना लाइसेन्स के संचालित 119 दुकानों को दिया नोटिस*
*बिना लाइसेन्स के संचालित दुकानों पर कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग से किया जा रहा पत्राचार*
अवैध पशु कटान के संबंध में मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित मीट की दुकानों की आकस्मिक चैकिंग कर अवैध रूप से हो रही गतिविधियों पर लगाम लगाने तथा बिना लाइसेंस के संचालित हो रही दुकानों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मीट की दुकानों की आकस्मिक चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित 442 दुकानो को चैक किया गया, जिनमें से 119 दुकाने बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी, जिनको पुलिस द्वारा निर्धारित समयावधि के अन्दर लाइसेंस बनवाने का नोटिस दिया गया। इस दौरान 88 मीट की दुकाने बंद मिली तथा दुकानों मे सफाई व्यवस्था खराब मिलने पर 27 दुकानों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 6750/- रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया। इस दौरान दुकानों में काम करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन न कराने पर 17 दुकानदारों के 83 पुलिस एक्ट में चालान 10- 10 हज़ार रुपये के चालान किये गये। अवैध रूप से संचालित दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभाग से पत्राचार किया जा रहा है।