*सोशल मीडिया पर लोकसभा प्रत्याशी की भ्रामक खबर वायरल करने के प्रकरण में दून पुलिस की कार्यवाही*

*भ्रामक खबर प्रसारित करने वाले यू-ट्यूब चैनल संचालक को थाने लाकर की पूछताछ, संचालक के विरूद्व की गई विधिक कार्यवाही*

*अभियुक्त द्वारा व्हाटस्एप ग्रुप ’’बॉबी पंवार मिशन लोकसभा 2024’’ से प्राप्त की थी उक्त फर्जी कथन/पेपर कटिंग*

*उक्त खबर पर वीडियो एडिट कर अपने यू-ट्यूब चैनल व फेसबुक पेज से की गई थी फर्जी पोस्ट वायरल*

*अभियुक्त से पूछताछ व तफ्तीश के आधार पर अभियोग में अभियुक्त व उसके सहयोगियो के विरूद्व की गई विभिन्न धाराओ की बढोत्तरी*