स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
एकर-सितारगंज जानलेवा संक्रमण कोरोना से जूझ रहे भारतवर्ष में जनता लगातार सरकार का सहयोग करने को आगे आ रही है। हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार सरकार की आर्थिक मदद कर रहा है। इसी क्रम में आज सितारगंज के गाँव डोहरा ने सहयोग स्वरूप प्रधानमंत्री राहत कोष मैं धनराशि दान की। ग्राम प्रधान डोहरा की पहल पर ग्राम सभा के लोगों ने 51 हजार 111 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश को सौंपा। मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान समय में देश एक बहुत बड़े संकट से जूझ रहा है। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हर किसी का कर्तव्य बनता है कि वह यथा योग्य सरकार की सहायता करें। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से यह धनराशि प्रधानमंत्री फंड में दी है। उन्होंने कहा कि देश के लिए के लिए की गई आर्थिक मदद कोई दान नहीं है। यह सभी का कर्तव्य है कि संकट की इस घड़ी में अपनी जिम्मेदारी को निभाए। उप जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामसभा डोहरा के लोगो ने अन्य आर्थिक सहयोग देने की पेशकश की है। उन्होंने इसे सराहनीय काम बताते हुए दानदाताओं से अपील की कि वह आर्थिक सहयोग देने के लिए कार्यालय में आने से बेहतर ऑनलाइन ट्रांसफर या एनआईएफटी के माध्यम से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि देश में लगातार फैलते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सामाजिक मेलजोल को कम करने का प्रयास करने से ही देश को रोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पा सकता है।