स्थान ( थराली)

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.हम बात कर रहे हैं चमोली जनपद के विकास खंड थराली की जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में तैनात चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी के साथ एक युवक द्वारा अभद्र व्यवहार, गाली गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है ,चिकित्साप्रभारी द्वारा घटना की सूचना थानाध्यक्ष थराली को दिए जाने के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी युवक देवाल विकासखण्ड के ल्वाणी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है ,

चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे देवाल के सुइय्या गांव का अर्जुन नाम का एक युवक पेटदर्द की शिकायत पर इलाज के लिए chc थराली पहुंचा था , मरीज के साथ देवाल के ही ल्वाणी गांव का एक अन्य युवक भी मौजूद था जो कि शराब पिये हुए था ,घटना उस वक्त की है।

जब डॉक्टर नवनीत चौधरी लैब में सैम्पल इकट्ठे कर रहे थे और पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंचे मरीज को इमरजेंसी वार्ड में फार्मासिस्ट उपचार दे रहे थे तभी ल्वाणी निवासी युवक बिना मास्क पहले ही लैब में आ धमका , जहां डॉक्टर चौधरी सूना गांव से लिये गए कोरोना सैम्पल इकट्ठे कर रहे थे ,डॉक्टर चौधरी ने युवक को सिर्फ मास्क पहनने के लिए बोला ही था कि शराब पिया युवक डॉक्टर चौधरी के साथ गाली गलौज पर उतर आया और उनका गला पकड़कर मारपीट शुरू कर दी ,डॉक्टर नवनीत चौधरी के मुताबिक कोरोना सैम्पल इकट्ठे करते हुए उनके साथ हुई धक्का मुक्की में सैम्पल भी टूट कर जमीन पर गिर पड़े ,इस स्थिति में कोई भी संक्रमित हो सकता था ।

इस घटना से नाराज डॉक्टर नवनीत चौधरी ने कहा कि अगर ऐसी ही स्थितियां बनी रही तो डॉक्टरों का पहाड़ में सेवाएं देना मुश्किल हो जाएगा,क्योंकि आये दिन शराब के नशे में लोग छुटमुट बातों पर डॉक्टरों से मारपीट पर उतारू हो जाते हैं ,उन्होंने कहा कि वे इस घटना के बारे में जिलाधिकारी चमोली ओर मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली को भी सूचित करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह का अभद्र व्यवहार डॉक्टरों के साथ न हो

वहीं थानाध्यक्ष थराली ध्वज्वीर पंवार ने बताया कि डॉक्टर के साथ अभद्रता के आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और लोक सेवक के कार्यो में बाधा डालने ओर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here