शिक्षा स्वास्थ्य सडक से बेहाल उर्गम घाटी करेगी लोक सभा चुनाव का बहिष्कार। उर्गम घाटी में पांचों ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक में बडा फैसला। लिया है
ये घाटी की समस्या
1 -रा इ का उर्गम का मुख्य भवन 6 वर्षों के बाद भी नही बना 2013 से निर्माणाधीन।
2 -रा इ का उर्गम में 230 छात्रों का भविष्य दो प्रवक्ताओं के भरोसे उनमें से एक के पास प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दूसरा परिक्षा प्रभारी।
3 -हेलंग उर्गम मोटर मार्ग 18 वर्षो मे आर टी ओ पास नही करोड़ों ख़र्च सडक बदहाल ल्यांरी से कल्पेश्वर और भी बदहाल
4- अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र उर्गम की हालत दयनीय तीन साल से उर्गम नही पहुंची स्वास्थ्य विभाग की एम्बूलेंस। इन सब समस्याओं के दूर होने के बाद ही ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनाव में भाग लेने का मन बना लिया है गौरतलब है कि उर्गम घाटी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है