अटल बिहारी वाजपेई के गुणों को सीखने की आज है जरूरत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर आज पूरे जनपद चमोली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इस कार्यक्रम में अधिकांश देखा जाता है बीजेपी कार्यकर्ता सेल्फी और फोटो में ही अटल बिहारी वाजपेई जी को सीमित रखना चाहते हैं लेकिन देश के महान व्यक्तित्व रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के गुणों को आज धरातल पर उतारने की आवश्यकता है उनके व्यक्तित्व को अपने अंदर रखकर मान- मर्यादा, देश ,भक्ति और कुशल वक्ता के रूप में अपने आप को एक पहचान बनाने की हर एक कार्यकर्ता को सीख लेनी चाहिए आज अधिकांश क्षेत्रों में देखा जाता है कि पुण्यतिथि और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में केवल फोटो और सेल्फी से खानापूर्ति की जा रही है लेकिन अटल बिहारी वाजपेई जी देश के एक ऐसे पुरुष थे जिन्होंने भारत की प्रगति की रूपरेखा तैयार की और आज देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ता जा रहा है हमें उनके गुणों को और उनकी कविताओं से यह सीखना चाहिए कि किस तरीके से देश के प्रति एक व्यक्ति हर समय समर्पित रहता था
फोटो और सेल्फी में सीमित ना रखें अटल बिहारी वाजपेई जी को
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...