Home उत्तराखण्ड डीएम ने जंगलो में फैल रही आग और यात्रा व्यवस्था का लिया...

डीएम ने जंगलो में फैल रही आग और यात्रा व्यवस्था का लिया जायजा

406
0
SHARE

उत्तरकाशीउत्तरकाशी डीएम चारधाम यात्रा में बढ़ते यात्री और यात्रा व्यवस्था को लेकर खुद ही दिन हो या रात औचक निरीक्षण करने में लग गए है। यंहा तक की जिलाधिकारी ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी चैकिंग की। वंही रात में जंगलो में फैल रहे आग पर ग्राउंड जीरो पर पहुँच कर फारेस्ट ऑफिसरों को दिशा निर्देश दिए । उत्तरकाशी में उस समय यात्रा व्यवस्था से जुड़े यात्री और जंगलो में लगी आग से जुड़े विभाग में हड़कंप मच गया जब आशीष चैहान अब खुद ही रात को निकल पड़े। डीएम पिछले कुछ दिनों से यात्रियों की संख्या बढ़ने पर यात्रा व्यवस्थाओं की मोनिटरिंग रात हो दिन निरीक्षण करने में जुट गए हैं। डीएम आशीष चैहान और एसपी ददनपाल ने शनिवार देररात को गंगोत्री धाम के प्रमुख यात्रा पडाव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यात्रा पडाव के डुंडा कस्बे में दो होटल में बाल मजदूर पकड़े गए। जिन्हें पूछताछ के बाद तत्काल चाइल्ड हेल्फ को बुलाकर दोनो बाल मजदूरों बाल आश्रय गृह भेजा गया। डीएम ने होटल संचालक के सख्त हिदायत के साथ कठोर कार्यवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान कई यात्री वाहनो के चालको को रोक कर एल्को मीटर लगाकर संघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। वंही उत्तरकाशी नगर क्षेत्र से कुछ दूरी में जंगलो में फैली आग पर आशीष चैहान खुद ही ग्राउंड जीरो पर पहुँच गए। जिलाधिकारी ने गंगोत्री राजमार्ग पर पोखू देवता मंदिर के आसपास के जंगलों में लगी आग को देख फौरन ेकत,ि वन विभाग,फायर सर्विस की टीम को बुलाकर भीषण आग पर काबू किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here