जोशीमठ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज हेलग मारवाड़ी बाईपास को लेकर डीएम चमोली से मुलाकात की इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीएम चमोली को बाईपास बनने से जोशीमठ नगर को हो रहे नुकसान से अवगत कराते हुए सुरक्षा के मामले की भी जानकारी दी वहीं चमोली की डीएम स्वाति एस भदोरिया ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि यह केंद्र सरकार के स्तर का मामला है और केंद्र सरकार मारवाड़ी बाईपास पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन फिर भी इस मामले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच वार्ता चल रही है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार ,पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि प्रसाद सती, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती माधवी सती ,श्री अतुल सती, व्यापार सभा के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, माधव प्रसाद सेमवाल, सुभाष डिमरी ,भगवती प्रसाद के साथ अन्य प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मौजूद रहे
हेलंग-मारवाड़ी बाईपास को लेकर डीएम से की मुलाकात
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...