अल्मोड़ा। प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में लगने वाले जनता दरबार में आज कुल 35 शिकायतें जनपद मुख्यालय सहित दूरस्थ तहसीलों भिकियासैंण, सल्ट एवं द्वाराहाट के लोगो द्वारा दर्ज करायी गयी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बारीबारी से शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन शिकायतों का निस्तारण जनपद स्तर पर सम्भव हो उनका निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर करना सुनिश्चित करें। इस जनता दरबार में लोगो द्वारा लक्ष्मेश्वर स्थित गैस गोदाम के समीप सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई न होने की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को सम्बन्धित कूड़ा फैंकने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग द्वारा भवन के ऊपर हाईटेंशन तार एवं विद्युत कार्यालय के डाउन पाईप से दीवार क्षतिग्रस्त होने की भी शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को आवश्यक कार्यवाही एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिये। इस दौरान एडम्स स्थित साई कालोनी में ड्रेनेज की व्यवस्था एवं अनेक स्थानों स्ट्रीट लाईट न जलने की शिकायत पर जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को एक सप्ताह के भीतर ड्रेनेज की उचित व्यवस्था हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। जनता दरबार के दौरान जिलाधिकारी ने दूरस्थ तहसील भिकियासैंण, सल्ट एवं द्वाराहाट के लोगो की समस्यायें वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सुनी। इस दौरान भिकियासैंण में कुछ आॅगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण अधूरा एवं कुछ केन्द्र अभी तक विभाग को हस्तान्रण न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा। द्वाराहाट में मल्ली मिरईबग्वालीपोखर मोटर मार्ग से हुए नुकसान का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मुआवजा दिलाने हेतु यथा शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान देघाट सब स्टेशन में विद्युत विभाग के नव निर्मित लाईन जो नदी के बीचोबीच जा रही है की शिकायत एवं जैनलदेघाट मोटर मार्ग जिसका डामर जगहजगह से उखड़ रहा है कि शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर रिर्पोट प्रस्तुत करते हुए सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनता दरबार के दौरान अनेक पेयजल लाइनों के पुर्ननिर्माण एवं कुछ पेयजल लाईनों से पेयजल की आपूर्ति न होने की शिकायत पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अगले जनता दरबार में रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही दूरस्थ तहसीलों से राशन कार्ड में नाम दर्ज न होने की शिकायत भी प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को एक सप्ताह में रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जनता दरबार के दौरान शिक्षकों की कमी सहित अस्पतालों में डाक्टरों की कमी की समस्यायें भी रखी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में डाक्टरों एवं शिक्षकों की नियुक्ति हेतु वे स्वयं भी लगातार प्रयासरत् है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10ः00 बजे जिला कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया जाता है। उन्होंने लोगों से इस जनता दरबार में लिखित रूप में अपनी शिकायत दर्ज करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि तहसील द्वाराहाट, सल्ट एवं भिकियासैण के लोगों की समस्यायें भी प्रत्येक सोमवार को 11ः00 बजे से विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सुनी जायेंगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनता दरबार में अधिक से अधिक लोगों की शिकायतें एवं उनका निस्तारण किया जाय इसके लिये वे अपने स्तर से व्यापक प्रचारप्रसार करे।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीता साह, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राय सहाब यादव, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एम0सी0 जोशी, एस0डी0 पाण्डे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here