स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
एक दिव्यांग ऐसा भी जिसके हौसलों में आज भी उड़ान है. कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश में चट्टान सा खड़ा रहता है.
सीमांत जनपद चमोली के विकासखंड थराली के चेपड़ो गांव के दिव्यांग बीरू जोशी उत्तराखंड के लोक गायक तो हैं ही इसके साथ-साथ वह इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं.
थराली: कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन है. पूरे देश में इस समय अनेक संस्थाएं या समाज का हर एक वर्ग देश के आर्थिक रूप से गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं.
तो वही ऑपरेशन नमस्ते मुहिम के तहत थराली के सुना गाँव गोठिण्डा जूनीधार,लेताल ,चेपड़ो सहित तमाम गाँवो में हंस फाउंडेशन की मदद से श्री भोले जी महाराज एवं माता मंगला , दिव्यांग बीरू जोशी के अथक प्रयासों से इस प्रखंड के विभिन्न गाँवो में खाद्यान्न सामग्री बांटी गई
तथा क्षेत्र की तमाम जनता ने दिव्यांग बीरू जोशी, हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज एवं माता मंगला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महामारी में जहां पूरे देश आर्थिक संकटों से गुजर रहा है वही हंस फाउंडेशन के नेतृत्व में गरीब लोगों को खाद्यान्न सामग्री बांटी गई है
जानकारी देते हुए बीरू जोशी ने बताया कि हंस फाउंडेशन अभी तक 14 राज्यों में लगभग 80 हजार परिवारों को मुफ्त राशन, बना हुआ भोजन बांट चुके हैं. आगे भी निरंतर गरीब एवं असहाय लोगों की हर संभव प्रयास हंस फाउंडेशन के नेतृत्व में किया जाएगा