बलबीर परमार
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में इस गाड़ी और उसपे लगे बीजेपी की झंडे का अपना ही रुतबा है। इस गाड़ी और इस पर लगे बीजेपी के झंडे के किसे भी उत्तरकाशी में खूब सुनाई देते है। दरअसल डीएम कार्यालय के बाहर इस जगह पर डीएम एडीएम सीडीओ की गाड़ी ही खड़ी होती है। कार्यालय परिसर में विधायको की गाड़ी भी अनुशासन से इस जगह न खड़ी हो सही जगह खड़ी होती है। लेकिन जिले में तीसरी यह गाड़ी है जो इस पंक्ति में खड़ी रहती है। बताया जाता है इस गाड़ी से जुड़े लोग खनन कारोबार से जुड़े है। प्रशासन से अच्छा तालमेल के कारण इन्हें इस पंक्ति रखने की शायद छूट हो।
अरण्यरोदन टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here